Dehradun
ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस पार्टी में नया संकट, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया !
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक हलचल मच गई है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि वह पिछले 48 वर्षों से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे थे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों से बेहद आहत होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।
अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे दिए गए विभिन्न जिम्मेदारियों – जैसे कि सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सदस्य समन्वय समिति कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड, प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) उत्तराखंड कांग्रेस, सदस्य प्रदेश चुनाव समिति उत्तराखंड – के साथ अब मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूँ।
#CongressResignation, #UttarakhandPolitics, #PartyMembership, #PoliticalExit, #CongressLeadership