देवरिया – जीजा साले ने एक युवती के साथ देवरिया के एक निजी अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुष्कर्म का एक आरोपी मदरसा शिक्षक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी युवक फरार है।
तीन वर्ष पूर्व बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक युवक की सीतापुर की एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई दोनो एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। युवक पहली बार युवती से मिलने सीतापुर गया, जहां दोनो एक होटल में मिले। युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवक युवती से निकाह की बात करके उससे लगातार मिलता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब निकाह का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया।
इससे नाराज युवती युवक का पता लगाकर उसके घर पहुंच गई। युवक ने पुनः उसे समझा कर वापस भेज दिया कि कुछ दिन बाद तुमसे निकाह करेंगे। युवती मान गई और वापस चली गई।
युवक ने जुलाई 2023 में फिर से फोन किया कि तुम देवरिया आ जाओ तुमसे निकाह करना है। लड़की देवरिया पहुंची तो युवक ने उसे अंबेडकर नगर के एक निजी अस्पताल में आने के कहा। लड़की वहां पहुंच गई।
इस अस्पताल पर पहले से युवक और उसका बहनोई जो मदरसे में शिक्षक है, मौजूद थे। युवक का बहनोई लड़की को कहा कि मैं अपने साले को मना कर तुमसे शादी करा दूंगा, घबराओ नहीं। युवती उसके झांसे में आ गई और दोनों साले बहनोई ने उसी अस्पताल में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया। समय बीत गया निकाह नहीं हुआ।
शनिवार को पीड़ित युवती बघौचघाट थाने पहुंच कर पुलिस को आप बीती बताई है और जीजा साले के विरुद्ध तहरीर दिया है। पुलिस मामले में जांच कर कारवाई की बात कर रही है। वही युवक फरार है उसके बहनोई को पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।