मथुरा/आगरा – मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में एक नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस मृतक युवक की हत्या के पीछे साले की पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा उत्पन्न करना बता रही है। पुलिस ने हत्या करने वाले युवक और साले की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक नवंबर को बलदेव थाना क्षेत्र में एक सिर कटे युवक का शव मिला था। तीन नवंबर को उसकी शिनाख्त मूल रूप से धौलपुर के थाना कोलारी स्थित ऊंची का पुरा एवं वर्तमान में आगरा के थाना सिकंदरा के वाटर वर्क्स स्थित मोहल्ला राधाकृष्ण धाम निवासी ओमप्रकाश (33) के रूप में हुई। शिनाख्त होने के बाद मृतक युवक की पत्नी श्रीमती ने तीन नवंबर को सिकंदरा के गौरीकुंज निवासी अजय गोस्वामी, बलदेव निवासी राहुल उर्फ पिल्ला तथा गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात त्रिगुण बिषेन के नेतृत्व में टीम बनाकर सीओ महावन और थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह को निर्देश दिए।
#MurderConspiracy, #AffairandMurder, #BrotherinlawKilling, #ShockingCrimeVideo, #LoveTriangleCrime