Accident

कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में लटका, टनकपुर-चंपावत मार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी !

Published

on

टनकपुर/चंपावत: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह जहां एक डाक पार्सल ट्रक स्वाला में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहीं आज शनिवार को एक और हादसा टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे कैंटर के साथ हुआ।

यह हादसा भारतोली के पास हुआ, जब कैंटर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए खाई में लटक गया। गनीमत रही कि कैंटर खाई में लटक गया और नीचे गिरने से बच गया, वरना यह हादसा सैकड़ों फीट गहरी खाई में समाने का कारण बन सकता था।

कैंटर चालक पुष्कर ने बताया कि वह भारतोली में एक वाहन के पंचर टायर को बदलने में मदद कर रहा था। इसी दौरान उसने अपना वाहन पीछे किया, तभी उसका कंट्रोल खो गया और कैंटर बैरियर को तोड़ते हुए खाई में लटक गया। चालक पुष्कर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र अधिकारी ने बताया कि कैंटर को खाई में गिरने से रोकने के लिए रस्सियों की मदद से उसे बांधा गया था। दीपेंद्र अधिकारी ने बताया कि यह घटना एक बड़ा हादसा बनने से बाल-बाल बच गई है और कैंटर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

#TanakpurChampawatHighway, #TruckAccident, #CantorHanginginRavine, #DriverRescued, #RoadSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version