Rudraprayag
केदारनाथ धाम की मर्यादा भंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज, वायरल वीडियो की जांच शुरू…
केदारनाथ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने केदारनाथ धाम की पवित्रता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में कुछ युवक मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाचते और हो-हल्ला करते नजर आ रहे हैं। जांच में सामने आया है कि यह वीडियो कपाट खुलने से पूर्व का है।
इस मामले में बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली की ओर से सोनप्रयाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर धारा 298 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा संख्या 08/2025 दर्ज किया गया है। यह धारा धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने से संबंधित है।
जिला पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो में दिख रहे असामाजिक तत्वों की पहचान शुरू कर दी है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस वीडियो को साझा न करें।
#KedarnathViralVideo #TempleSanctityViolation #DJDanceIncident #Section298IPC #SocialMediaInvestigation