Dehradun
कानून बनने के बाद भी नहीं थम रहा तीन तलाक का मामला, ताजा मामला देहरादून से…
देहरादून: तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बन गया हो, लेकिन अभी भी कई जगहों से तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में देहरादून से एक मामला सामने आया है। जहां एक शौहर ने फोन पर ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। आरोप है कि शौहर फ़ोन पर तलाक देने के बाद घर बेचकर फरार हो गया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहरादून से आया तीन तलाक का मामला सामने
दरअसल, नया नगर मेहूवाला निवासी एक नवविवाहिता ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें महिला द्वारा बताया गया कि बीती 10 मई को उसका निकाह नया नगर निवासी एक युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के कुछ दिन तो शौहर का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही शौहर ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसके परिवार वालों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज़ में बाइक और सोने के जेवरात दिए थे। आरोप है कि वो महिला को दहेज़ में स्कार्पियो कार लाने के लिए बार-बार प्रताड़ित कर रहा था। महिला ने आरोप लगाया कि शौहर ने दहेज़ में मिले बाइक और जेवरात भी बेच दिए।
मारपीट कर शौहर ने फोन पर कहा “तलाक-तलाक-तलाक”
दो नवंबर को आरोपी ने महिला को मारपीट कर उसकी बहन के घर छोड़ दिया। उसके बाद फोन पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया। साथ ही बताया है कि शौहर पीड़िता को अपने जीजा और दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो शौहर ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही शौहर ने मकान किसी परिचित को बेच दिया।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर में शौहर समेत दो अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी मकान बेचकर फरार है जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।
– अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून