Crime

12 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, पेड़ों को कटाने का था मामला; शिकायत के बाद एक्शन।

Published

on

देहरादून – सहसपुर पुलिस ने शंकरपुर-हुकुमतपुर में बाग से आम के हरे पेड़ों की कटान मामले में 12 लोगों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उद्यान और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच में 30 हरे पेड़ों की कटान की पुष्टि हुई थी।

प्रतिष्ठा सेवा समिति ने हाईवे से सटे बगीचे में अवैध तरीके से पेड़ों की कटान की शिकायत जिला उद्यान अधिकारी से की थी। इस पर डीएचओ ने सचल दल सहसपुर को जांच के आदेश दिए थे। जांच में बिना अनुमति के 30 हरे पेड़ों की कटान का खुलासा हुआ। उद्यान विभाग ने भू-स्वामियों की जानकारी के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा था।

राजस्व विभाग से भू-स्वामियों का नाम स्पष्ट होने पर सचल दल प्रभारी तहसीन खान ने बीते बृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दानिश निवासी ढाकी, अनिल कुमार निवासी सहसपुर, जसवंत सिंह निवासी सेलाकुई, इरफान निवासी केदारावाला, रजिया खातून निवासी सहसपुर, सुलेेमान अली निवासी शंकरपुर, अनीश निवासी केदारावाला, अख्तर खान निवासी लक्ष्मीपुर चानचक, साजिद उर्फ साहिल निवासी महमूदनगर, मुख्तार अली निवासी सहसपुर, वहीद निवासी छरबा, शनील अहमद निवासी केदारावाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी गई है।

उद्यान और राजस्व विभाग की स्थलीय रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बगीचे में 162 पेड़ खड़े हैं। इसमें से 137 आम और 25 कटहल के हैं। प्रतिष्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी का कहना है कि शासन को पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version