Accident
उत्तराखंड में बड़ते रेल जिहाद के मामले , रूडकी के बाद खटीमा में भी साजिश का पर्दाफाश….
खटीमा : रविवार की देर रात सीमांत खटीमा रेलवे स्टेशन के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश की। देहरादून से टनकपुर की ओर जा रही ट्रेन की पटरियों पर 15 फीट की लोहे की मोटी छड़ डाल दी गई थी। लेकिन, ट्रेन के लोको पायलट की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टलवा दिया।
घटना का विवरण
खटीमा रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले, देर रात लगभग 3:00 बजे, ट्रेन के लोको पायलट ने पटरियों पर रखे इस लोहे के तार को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसके परिणामस्वरूप ट्रेन समय पर रुक गई, जिससे कई जिंदगियाँ बच गईं। रेलकर्मियों ने तत्परता से उस लोहे की छड़ को रेल की पटरी से हटा कर बनबसा रेलवे स्टेशन पर जमा करवा दिया।
जांच और कानूनी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के पूर्ण होने के बाद ही कोई आधिकारिक बयान दिया जाएगा।
उधर, उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जानकारी दी कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “इस वारदात के लिए जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”