big news

UKSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर सुमन को किया गिरफ्तार

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की पहली गिरफ़्तारी की है। UKSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई ने सुमन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

UKSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की पहली गिरफ़्तारी

21 सितंबर को UKSSSC ने स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे में पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया कि ये पेपर लीक हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया। जांच में पाया गया कि ये पेपर हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित सेंटर से बाहर आया था। पेपर को वहां मौजूद एक परीक्षार्थी खालिद ने पहले से केंद्र में छिपाए मोबाइल के माध्यम से अपनी बहन साबिया को भेजा। साबिया ने ये पेपर प्रोफेसर सुमन चौहान को आगे सॉल्व करने के लिए भेजा।

सीबीआई ने आरोपी सुमन को गिरफ्तार किया

सुमन टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमति हंसा धनई राजकीय महाविद्यालय में पढ़ाती थी। पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद खालिद को गिरफ्तार कर लिया था। प्राथमिक जाँच के बाद खालिद की बहन साबिया को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि सुमन इस षड्यंत्र में जानबूझकर शामिल नहीं हुई थी। बल्कि उसे ये पता ही नहीं था कि ये पेपर किसी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित है। ऐसे में उसे जांच में सहयोग के नाम पर छोड़ दिया गया था।

इस मामले में युवाओं ने आठ दिन तक सीबीआई जांच की मांग के लिए प्रदर्शन किया। इसके बाद धरनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। सरकार की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सीबीआई ने 26 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब सीबीआई ने प्राथमिक जांच में सुमन चौहान को पेपर लीक मामले में शामिल पाते हुए गिरफ्तार किया है। उसे स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version