Dehradun

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू , सीएम धामी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं…..

Published

on

देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा आयोजित की गई, जबकि 12वीं के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज से प्रारंभ हो रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी अपने ज्ञान, लगन और आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के तनाव से दूर रहें और परीक्षा को पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ दें। उन्होंने कहा, “आपका संघर्ष और मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी है। मैं विश्वास करता हूं कि आप सभी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन करेंगे।”

सीएम धामी ने आगे कहा कि वह सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उनकी मेहनत और सफलता के लिए हमेशा उनके साथ हैं।

देशभर में आज से प्रारंभ हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित नजर आए। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चली।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version