Dehradun
चकराता: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में पूरा रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक…
चकराता : उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के कनासर के जंगल कैम्प स्थित एक रेस्टोरेंट में आज भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि कुछ ही देर में रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग लगने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने रजाई, गद्दे और कुछ अन्य सामान को समय रहते बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी पूरा होटल सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों और रेस्टोरेंट स्टाफ के प्रयासों के बावजूद आग की लपटें इतनी तेज थीं कि रेस्टोरेंट को बचाया नहीं जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और पुलिस व अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
#Restaurantfire #Chakratafire #Kanasarjunglefire #Restaurantdestruction #Firedamage