Chamoli
चमोली: स्कूल में बच्चों से कार धुलवाना पड़ा भारी, शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी तत्काल निलंबित
चमोली: चमोली जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में बच्चों से अपनी कार धुलवाने वाले सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक के इस कृत्य का वीडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी स्कूल के छात्र-छात्राओं से अपनी कार धुलवा रहे हैं। बच्चों के हाथों में कपड़ा और बाल्टियां हैं…और वे मासूमियत से अध्यापक के निजी वाहन को साफ कर रहे हैं….वहीं शिक्षक आराम से देख रहे हैं। इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था की गरिमा और नैतिकता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस प्रकरण को पीड़ादायक और निंदनीय बताते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाने के बजाय निजी कार्यों में लगाना कर्मचारी आचरण नियमावली का सीधा उल्लंघन है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बच्चों का भविष्य सबसे ऊपर है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) चमोली ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल निलंबित कर दिया है और उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच उप शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) थराली को सौंपी गई है…जिन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपें।