Chamoli
चमोली: चटवा पीपल में भारी मलबा आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यह मार्ग प्रशासन के लिए बना मुसीबत
चमोली – खबर चमोली जिले की है जहां बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और चटवा पीपल में भारी मलबा आ जाने से अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते प्रशासन के द्वारा वाहनों को अब वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। इन दोनों नंदप्रयाग और चटवा पीपल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन यहां पर मलबा आ जाने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटे के लिए बंद हो जा रहा है।
नन्दप्रयाग में चमोली जाने वाले वाहन फंस रहे है जिस कारण वाहनों को नन्द्रप्रयाग सैकोट कोठियालसैण होते हुए चमोली भेजा जा रहा है।
नेशनल हाईवे चटवापीपल में बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन खाल,बमोध, गौचर-कर्णप्रयाग मार्ग से भेजे जा रहे हैं…आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में 28 लिंक सड़क बन्द चल रही हैं ,जिन्हें खोलने का काम कार्य दाई संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।