Chamoli

चमोली: राइका सरमोला पहली बार बनेगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का केन्द्र, जिले में बनेंगे 107 परीक्षा केंद्र।

Published

on

चमोली – उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा वर्ष-2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए परीक्षा केंद्रों के प्रस्तावों, संवेदनशील केंद्रों और अधिक दूरी वाले केंद्रों पर गहन चर्चा की गई।

इस वर्ष परिषदीय परीक्षा के लिए दो नए केंद्रों के प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से पोखरी ब्लॉक में स्थित राइका सरमोला को नया परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर समिति ने सहमति दी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं जैसे विद्युत, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जहां कोई कमी हो, उसे समय पर दूर किया जाए।

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 107 केंद्र बनाए जाएंगे। इस वर्ष कुल 9947 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 4937 और इंटरमीडिएट के 5010 छात्र शामिल हैं। जिले में दूरी के कारण 6 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, हालांकि अतिसंवेदनशील केंद्र कोई नहीं है। परीक्षा के लिए राइका गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और थराली को संकलन केंद्र बनाया गया है।

बैठक में एसडीएम पोखरी कमलेश मेहता, एसडीएम गैरसैंण एसके पांडेय, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, डीईओ माध्यमिक पंकज उप्रेती, वरिष्ठ प्रधानाचार्य राइका अल्कापुरी दलीप सिंह भण्डारी, प्रधानाचार्य राइका माणा घिघराण राकेश चन्द्र थपलियाल सहित वर्चुअल माध्यम से सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद  थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Chamoli, Uttarakhandboard, #examination, #firsttime, #107examination, #centers, #district, #uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version