Chamoli

चमोली: यह है पहाड़ के विद्यालय की सूरत,सरकार हवा हवाई..कई बार कराया अवगत, अब तक नही लिया संज्ञान।

Published

on

चमोली – भले ही प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के कई हवा हवाई दावे कर लें…लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मामला चमोली जिले के विकासखण्ड पोखरी के राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का है,जहां पर विद्यालय का मुख्य भवन और कार्यालय जीर्ण शीर्ण स्थिति में है।

बताते चलें कि वर्तमान में विद्यालय में 120 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं…लेकिन जिस तरह से कमरों की छत पूरी खराब हो रखी है और दीवालो में बड़ी बड़ी दरारें बनी हुई हैं तो ऐसे में आप समझ सकते हैं कि बरसात के दिनों में और शर्दियों में जब पहाड़ी क्षेत्रौ में बर्फ गिरती है तो छोटे छोटे बच्चे कैसे पढ़ाई करते होंगे ?

शिक्षा विभाग की इस घोर लापरवाही पर पीटीए अध्यक्ष प्रदीप चौहान का कहना है कि वो विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा कुछ भी संज्ञान नही लिया जा रहा है चौहान ने कहा कि यदि विभाग द्वारा इस भवन का संज्ञान नही लिया गया तो सभी अभिभावक उग्र आंदोलन करेंगे।

वही इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष /राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट का कहना है कि उनकी इस विषय पर शिक्षा मंत्री से वार्ता हुई और अब सीएम धामी से भी वो बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version