Uttarakhand

उत्तराखंड में एक गांव ऐसा भी, पंचायत भवन में दी जा रही फ्री….

Published

on

Champawat news: लोहाघाट के एक गाँव के चार शिक्षक उठा रहे बच्चों की जिम्मेदारी, शीतकालीन अवकाश के दौरान फ्री क्लासेस

Champawat news: उत्तराखंड के चम्पावत जिले के लोहाघाट विधानसभा के आदर्श पंचायत अमौली में ग्राम प्रधान और स्थानीय शिक्षकों ने सराहनीय पहल शुरू की है। जिसमें कक्षा एक से 12 तक के छात्र छात्राओं को गाँव के पंचायत भवन में है हमेशा लगभग चार घंटे की फ्री शिक्षा दी जा रही है। आदर्श पंचायत अमौली की ये अनूठी पहल अब चरों तरफ प्रशंसा बटोर रही है।

लोहाघाट में छुट्टियों के दौरान पंचायत भवन में चल रही फ्री क्लासेस

दरअसल, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) रहेगा। छुट्टियों के दौरान बच्चों की शिक्षा ज्यादा प्रभावित ना हो, इसके लिए चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा के आदर्श पंचायत अमौली में ग्राम प्रधान और स्थानीय शिक्षकों ने ये नई पहल की है।ग्राम प्रधान और स्थानीय शिक्षकों ने फ्री एजुकेशन की पहल बच्चों को भी रास आ रही है। फ्री क्लासेस में बच्चे भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं।

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षक उठा रहे जिम्मेदारी

इस शिक्षण अभियान में गांव के ही शिक्षक सुरेश चंद्र भट्ट, हिमांशु भट्ट, गिरीश चंद्र भट्ट और मोहन चंद्र भट्ट बच्चों को रोजाना पढ़ा रहे हैं। ये सभी टीचर्स बिना किसी मानदेय के समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए चार घंटे नियमित रूप से फ्री में अध्ययन करवा रहे हैं। बच्चों के पाठ्यक्रम के रिवीजन के साथ-साथ विषयगत समझ, अनुशासन और अध्ययन की निरंतरता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सराहनीय है ऐसी पहल

ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की पहल काफी महत्वपूर्ण है। क्यूंकि, अक्सर इन इलाकों में बच्चे अवकाश (Winter Vacation) के दौरान पढ़ाई से दूरी बना लेते हैं। जबकि छुट्टियां खत्म होते ही वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। जिसमें कई बार बच्चे औसत से कम स्कोर करते हैं। इसका एक मुख्य कारण एक महीने के अवकाश के दौरान उनके पढ़ाई से दूर हो जाना भी है। अब दुर्गम पहाड़ी इलाको में ट्यूशन जैसी सुविधाएं कम ही देखने को मिलती हैं। इसलिए अभिभावक भी ग्राम पंचायत की इस पहल से बहुत खुश हैं। और वो अपने बच्चों को बढ़-चढ़ कर इस मुहीम में हिस्सा लेने के लिए भेज रहे हैं।

Read More…

IIT Roorkee में निकली बड़ी भर्ती, बिना देर किए करें आवेदन – आखिरी तारीख 20 जनवरी..
उत्तराखंड में 6000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, NEP-2020 से शिक्षा में बदलाव
Mystery Story Uttarakhand 40 साल से वीरान ‘भूतिया घर’ में आज भी सुनाई देती हैं अजीब आवाज़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version