देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं चारों धामों के पुरोहितों ने भेंट की। इस अवसर पर पुरोहितों ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए तीर्थ पुरोहितों से सुझाव लिए और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा को और अधिक सफल बनाने के लिए राज्य सरकार सभी तैयारियां पहले ही कर लेगी, साथ ही शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रा से पहले सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक करेगा और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में चार धामों के विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
महापंचायत के सदस्यों ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को मुखवा (मुखीमठ) का निमंत्रण देने को पुरोहित समाज के प्रति उनकी सवेदनशीलता बताया।
#ChiefMinisterPushkarSinghDhami, #CharDhamYatra, #PromotionofWinterYatra, #TirthPurohitMahapanchayat, #PrimeMinisterNarendraModiSupport