देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के दर्शन के लिए हेली सेवा की टिकट बुकिंग 8 अप्रैल यानि आज से शुरू हो गयी है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यह बुकिंग दोपहर 12 बजे से उपलब्ध हो गयी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस हेली सेवा का संचालन गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से किया जाएगा। यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर हेली टिकट बुक करने होंगे।
हेली सेवा के किराए की जानकारी
गुप्तकाशी से केदारनाथ: 8532 प्रति यात्री
फाटा से केदारनाथ: 6062 प्रति यात्री
सिरसी से केदारनाथ: 6060 प्रति यात्री
यह हेली सेवा तीर्थयात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी, ताकि वे आसानी से केदारनाथ के दर्शन कर सकें। यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बुकिंग जल्दी करनी होगी, क्योंकि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा के टिकटों की भारी मांग रहती है।
#CharDhamYatra #KedarnathHelicopterService #IRCTCBooking #HelicopterTicketFare #UttarakhandCivilAviation