Crime
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत उत्तरकाशी पुलिस का चेकिंग अभियान : 550 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार…..
उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस टीम ने कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव रोड से महिपाल नामक एक व्यक्ति को 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो राज्य में नशे की रोकथाम और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी: गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल पुत्र विजपाल, निवासी ग्राम किशनपुर, मानपुर, कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 34 वर्ष, को पुलिस ने लम्बगांव रोड पर चेकिंग के दौरान पकड़ा। अभियुक्त के पास से 550.5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसे वह अवैध रूप से ले जा रहा था।
#DrugsFreeDevbhoomiMission #NarcoticsControl #NorthKashiPolice #MahipalArrested #IllegalCharasSeized #ElectionSecurity #DrugFreeElection #UttarakhandPolice #NashaMuktiCampaign #UttarakhandNews