Kotdwar
मुख्यमंत्री धामी एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे दुगड्डा, शहीद मेले का किया शुभारंभ….
दुगड्डा: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर दुगड्डा पहुंचे। उन्होंने यहां शहीद मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से डाडामंडी हेलीपेड पहुंचे, जहां उनका स्वागत यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेले का उद्घाटन करते हुए राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह मेला हमारे वीर शहीदों की साहसिकता और बलिदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विकास की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।