Dehradun

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में रैन बसेरे का किया निरीक्षण , बेसहारा लोगों को वितरित किए कंबल….

Published

on

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को देहरादून के आई.एस.बी.टी में बेसहारा और बेघर लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान, उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आई.एस.बी.टी के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण भी किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कंबल वितरण के दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाए जाएं और ठंड से बचाव हेतु अधिक गर्म कपड़े भी वितरित किए जाएं। उन्होंने यात्रियों के लिए भी आई.एस.बी.टी में ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।

रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव के पास बैठकर उन्हें गर्माहट का अहसास कराया। उन्होंने अधिकारियों से रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था करने को कहा और यह भी निर्देश दिया कि सड़कों पर रह रहे गरीबों, आवासहीन लोगों और परिवारों को शीघ्र रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए। विशेष रूप से, बच्चों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बीमार लोगों को तुरंत रैन बसेरा की सुविधा प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में आवश्यकतानुसार भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण तय समय के अंदर सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति सर्दी की चपेट में न आए, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का भी निर्देश दिया, ताकि शीतलहर से बचाव किया जा सके।

 

 

 

Advertisement

 

#ChiefMinister #PushkarSinghDhami #Dehradun #BlanketDistribution #WinterRelief #HomelessSupport #Isthbt #RainBasera #StreetResidents #ColdProtection #WelfareForTheNeedy #GovernmentInitiatives #WinterCare #CommunitySupport #UttarakhandGovernment #WinterShelter #WarmthForAll #AlleviatingCold #SocialWelfare #HumanitarianEfforts #PublicService

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version