Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माँ के साथ किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने शासकीय आवास परिसर में एक विशेष अवसर पर वृक्षारोपण किया। यह पौधारोपण उन्होंने अपनी माता बिशना देवी के साथ मिलकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक पेड़ लगाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने इस पहल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण के प्रेरणादायी आह्वान से प्रेरित बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़ें और अपनी माँ या किसी प्रियजन के नाम एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है, और यह छोटा सा कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
अभियान के तहत प्रदेशभर में आमजन, सामाजिक संस्थाएं और स्कूल-कॉलेज भी पौधारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं।