Rishikesh
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू !
ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। सिलिंडर लीक होने से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई।
सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीम और प्लांट के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर रिसाव को नियंत्रित किया। टीम की कड़ी मशक्कत और तत्परता के कारण हालात पर काबू पाया जा सका।
प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था, जिससे किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी टल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस घटना के बाद प्रशासन ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा उपायों की फिर से समीक्षा करने की बात कही है।
#Rishikesh, #SewageTreatmentPlant, #Chlorinegasleak, #Fireservices, #SDRFteam