Accident
देहरादून में सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त, सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर घायलों को दी मदद !
देहरादून: राजधानी देहरादून में NIVH के निकट एक सिटी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत ऑटो से अस्पताल भेजा गया। यह सिटी बस सड़क किनारे बने एक विज्ञापन होर्डिंग से टकराकर रुक गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए हादसे के कारणों के बारे में जानकारी ली।
#DehradunCityBusAccident, #PratyushSingh, #NIVHBusCrash, #CityBusCollision, #EmergencyResponse