चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चमोली जिले के नंदप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना सामने आई है। चमोली पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। थराली क्षेत्र में कल भी भारी नुकसान हुआ था, जहां रामलीला मैदान के पास गदेरा उफान पर आ गया और मलबे में दो गाड़ियां दब गईं। केदारनाथ हाईवे और कई अन्य मार्ग मलबा और तेज बारिश की वजह से बंद हो गए थे, जिन्हें बीआरओ द्वारा खोला गया।
आज रुद्रप्रयाग जिले और केदारघाटी में भी तेज बारिश के चलते नुकसान की खबरें सामने आई हैं। बरसाती नदियां और गदेरे उफान पर हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।