Delhi

TRAI ने जारी की नई गाइडलाइन , 2G यूज़र्स के लिए किफायती प्लान्स होंगे उपलब्ध….

Published

on

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 2G यूजर्स के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका फायदा 150 मिलियन भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा। ये यूजर्स ज्यादातर वॉयस कॉल और SMS जैसी बेसिक मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और महंगे रिचार्ज प्लान्स की वजह से परेशानी का सामना करते हैं। कई बार इन यूजर्स को अनावश्यक डेटा मिल जाता है, जिसका वे इस्तेमाल नहीं कर पाते।

TRAI द्वारा 24 दिसंबर को जारी की गई इस नई गाइडलाइन का उद्देश्य 2G यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज विकल्पों को बढ़ावा देना है। टेलीकॉम कंपनियां अब नए नियमों के तहत कम कीमत में बेहतर रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करेंगी, जिससे इन यूजर्स को लाभ मिलेगा।

10 रुपये से शुरू होंगे रिचार्ज प्लान
नए नियमों के अनुसार, एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को 10 रुपये की शुरुआती कीमत वाले टॉप-अप वाउचर देने होंगे। इस बदलाव के तहत, टेलीकॉम कंपनियों को विशेष रूप से 2G यूजर्स के लिए वॉयस और एसएमएस प्लान्स तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें इंटरनेट सेवाओं की जरूरत नहीं होती। साथ ही, TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता को 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है, ताकि यूजर्स लंबी अवधि के किफायती रिचार्ज विकल्पों का लाभ उठा सकें।

डेटा प्लान पर खर्च कम होगा
अब तक, 2G यूजर्स को डेटा की जरूरत नहीं होने के बावजूद भी डेटा पैक्स के लिए पैसे चुकाने पड़ते थे। यह नए नियम इन यूजर्स के लिए राहत का कारण बनेंगे, क्योंकि अब उन्हें केवल वॉयस कॉल और SMS के लिए ही रिचार्ज करना पड़ेगा।

हालांकि, आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के अंत तक ये किफायती रिचार्ज प्लान बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे।

 

 

#TRAI #2GUsers #AffordableRecharge #TelecomGuidelines #IndiaTelecom #LowCostPlans #TRAIUpdate #TelecomIndia #BSNL #Airtel #Jio #Vi #FeaturePhonePlans #TRAIChanges #MobileRecharge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version