Pauri
सीएम धामी ने कोटद्वार में बीजेपी के लिए मांगे वोट, विकास को गति देने का किया वादा….
कोटद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए समर्थन मांगा। मालवीय उद्यान में आयोजित इस रैली में सीएम धामी ने विशेष रूप से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वोट की अपील की।
सीएम धामी ने कहा कि वह राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां कर रहे हैं और उन्हें हर जगह बीजेपी उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था।
धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी केवल अपने स्वार्थ के लिए सत्ता में आना चाहती है और इस दौरान राष्ट्रहितों को भी नजरअंदाज कर देती है।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और राज्यभर में लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कोटद्वार में सतपुली झील के शिलान्यास का उल्लेख करते हुए सीएम धामी ने भरोसा जताया कि इस परियोजना का लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पार्टी के समर्थन की जरूरत पर जोर दिया।
सीएम धामी का कहना था कि यदि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता है तो कोटद्वार क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी और स्थानीय लोग विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।