Dehradun
उत्तराखंड में मॉक ड्रिल को लेकर सख्त हुए सीएम धामी, मुख्य सचिव और DGP को दिए निर्देश…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मॉक ड्रिल का सफल संचालन हर जिले में सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते हालात को देखते हुए राज्य को हर प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा राज्य में मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता न हो, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर नागरिक, हर स्कूल, हर सरकारी कार्यालय और सामुदायिक क्षेत्र युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए प्रशिक्षित और जागरूक हो।
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर जो भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनका राज्य स्तर पर पूर्ण और प्रभावी अनुपालन कराया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ तैयार रहने को कहा।
#MockDrillUttarakhand #CMPushkarSinghDhami #EmergencyPreparednessIndia #CivilDefenseExercise2025 #SecurityAlertPostPahalgamAttack