देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर पंजाबी समुदाय, को लोहड़ी पर्व की बधाई दी है। लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पर्व और त्यौहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें एकजुट होने का संदेश देते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी परंपरा रही है कि सभी पर्वों और त्यौहारों को आपसी सहयोग और सद्भाव से मनाया जाए। लोहड़ी पर्व भी इसी भावना का प्रतीक है, जो हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने का काम करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम अपने समाज में भाईचारे को बढ़ावा दें और एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहारों का आनंद लें। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी प्रेम और सम्मान के साथ मनाएं और समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें।