देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर प्रतिदिन सुबह होने वाली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये 9 संकल्पों को राज्य स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आग्रह को स्वीकार करते हुए हम सभी इन संकल्पों को अपने जीवन में शमिल करें और विकसित भारत के संकल्प की पूर्णता हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक के उपरांत सूचना विभाग द्वारा ज़ारी किए गए वार्षिक कैलेंडर (सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखंड) का विमोचन भी किया।