Dehradun
देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला पर सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं….
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह मेला हर वर्ष गुरु राम राय जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर परंपरागत रूप से आयोजित किया जाता है, जो मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत विशिष्ट परंपराओं को अपने में समेटे हुए है।
मुख्यमंत्री धामी ने झंडा मेले को श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि झंडा मेला आपसी प्रेम और सौहार्द का भी प्रतीक है, जो समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री ने गुरु राम राय महाराज की शिक्षाओं और उनके संदेश को वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके सिद्धांत आज के समाज को शांति, एकता और करुणा का मार्ग दिखाते हैं।
देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर से श्रद्धालु शामिल होते हैं।