big news

सीएम धामी ने 1347 सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र, युवाओं के खिले चेहरे

Published

on

सीएम धामी ने आज लोक सेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय प्रशासन विभाग में चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

सीएम ने 1347 सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को सीएम ने आज नियुक्ति पत्र सौंपे। बता दें कि चयनित शिक्षकों को पहली तैनाती राज्य के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में दी जाएगी। ताकि दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी दूर की जा सके।

चार सालों में 26,500 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

सीएम धामी ने कहा कि आज इतने बड़े पैमाने पर मिली ये नियुक्तियां उन लोगों को करारा जवाब है जो हमेशा सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठा रहे थे। हमने न केवल भ्रष्ट तंत्र पर प्रहार किया है, बल्कि एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था खड़ी की है जिसमें मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में अब तक प्रदेश के 26,500 से अधिक प्रतिभावान युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर मिल चुका है। हमारी सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version