देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में हुए बस हादसे के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने पौड़ी के जिलाधिकारी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि यदि किसी घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी को तत्काल इसका संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
गौरतलब है कि यह हादसा पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक बस के साथ हुआ, जिसमें कुल 28 यात्री सवार थे। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस के पलटने से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है और घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।