Politics

सीएम धामी ने किसान मेले का किया उद्घाटन, किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा !

Published

on

उधमसिंह नगर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान मेले का शुभारंभ करते हुए मेला स्थल का भ्रमण किया।

सीएम ने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया और विभिन्न जिलों के नौ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की नई किताबों का विमोचन भी किया गया। इस समारोह में कुलपति मनमोहन सिंह चौहान, विधायक शिव अरोरा, और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का हरित क्रांति में एक महत्वपूर्ण स्थान है और किसान मेलों का किसानों की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि ये मेले किसानों को नई खेती की तकनीकों से परिचित कराते हैं और कृषि का बड़ा कुंभ होते हैं।

सीएम धामी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किसानों के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की सात योजनाओं को मंजूरी दी है। प्रदेश में किसानों की उन्नति के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें बिना ब्याज के तीन लाख रुपये का लोन और कृषि उपकरणों पर 80 फीसदी सब्सिडी शामिल है।

इस मेले में 400 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें 210 बड़े और 190 छोटे स्टॉल शामिल हैं। यह आयोजन किसानों के लिए उन्नति और विकास का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

#CMDhami, #inaugurates, #KisanFair, #announces, #new, #schemes, #farmers, #pushkarsinghdhami, #udhamsinghnagar, #uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version