Dehradun
कैबिनेट से निकलते ही बरसे सीएम धामी: ‘हम विकास कर रहे हैं, विपक्ष हंगामा!
कैबिनेट से निकलते ही बरसे सीएम धामी, विपक्ष पर जमकर बोल हल्ला
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद सीएम धामी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं और विपक्ष के रवैये पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार जनहित के हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार थी…लेकिन विपक्ष की मंशा सिर्फ हंगामा और सस्ती राजनीति थी।
युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए जल्द नई नीति
सीएम धामी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में युवाओं में नवाचार को बढ़ावा, महिलाओं के स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने, और पूर्व सैनिकों को विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण देने को लेकर नई नीति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वर्गों के लिए व्यापक योजना और नई नीति लागू की जाएगी।
आपदा को लेकर नहीं हुई चर्चा, विपक्ष जिम्मेदार: सीएम
सीएम धामी ने कहा आपदा से निपटना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद हमने आपदा के बीच विधानसभा सत्र आयोजित कर दिखाया। सभी तैयारियां पहले से कर ली गई थीं, लेकिन विपक्ष की मंशा पहले दिन से ही सत्र को चलने देने की नहीं थी।
उन्होंने बताया कि सत्र के पहले ही दिन कार्यवाही 8 बार स्थगित करनी पड़ी और प्रश्नकाल पूरी तरह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया।
आपदा पर चर्चा होनी चाहिए थी, मैंने खुद हवाई सर्वेक्षण किया था, सत्ता पक्ष के विधायक भी चर्चा को तैयार थे, लेकिन विपक्ष को डर था कि अगर यह चर्चा हुई तो उनके पास कहने को कुछ नहीं बचेगा – सीएम
अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण को लेकर बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है। इससे सभी समुदायों को शिक्षा में समान अवसर मिलेगा।
1 जुलाई 2026 तक जो संस्थान मान्यता प्राप्त नहीं करेंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा – सीएम धामी
विकास को मिलेगी रफ्तार, अनुपूरक बजट में अहम योजनाएं शामिल
कैबिनेट बैठक में पास हुए 5315 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को लेकर सीएम ने बताया कि इसमें कई विकास योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें अब जमीन पर उतारा जाएगा।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि पंतनगर में 188 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण होगा।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख, ‘छोटी-बड़ी मछलियों’ सबको पकड़ेंगे: सीएम
सीएम ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर उनकी सरकार का रुख बिल्कुल साफ है।
“पहले सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई होती थी, लेकिन हमने कहा था – छोटी हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा। अब तक 200 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।”
विपक्ष पर तीखा हमला: “सस्ती लोकप्रियता और ड्रामेबाजी
विधानसभा सत्र में विपक्ष के व्यवहार पर सीएम धामी ने कहा विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं था, सिर्फ हंगामे की मंशा से वे सदन में आए थे। मेरे व्यक्तिगत अनुरोध के बाद भी वे अपनी नकारात्मक राजनीति पर अड़े रहे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने रातभर सदन में रहकर सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का नाटक किया।
सेमीफाइनल में हार चुका विपक्ष, अब बौखलाया है
सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केदारनाथ उपचुनाव, निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भाजपा को जनसमर्थन मिला है। विपक्ष को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है और अब वे बौखलाहट में झूठे आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां कांग्रेस जीती, वहां उन्होंने कोई धांधली का आरोप नहीं लगाया, लेकिन हार के बाद ही धांधली की बात करना उनके दोहरे रवैये को दर्शाता है।