देहरादून : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के पावन अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सीएम धामी ने इस अवसर पर बाबा केदार से प्रार्थना करते हुए कहा कि “रंगों का यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शुभता लेकर आए।” मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कोश्यारी के साथ अपार आत्मीयता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली की शुभकामनाएं साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है, जो भाईचारे और एकता का संदेश देता है। इस दौरान सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार करेगा।
भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम धामी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उत्तराखण्डवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।