हल्द्वानी: सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल में भीमताल बस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल-चाल लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को सभी घायलों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी के साथ इस दौरान कमिश्नर, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त चेतावनी दी।
इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीएम धामी ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।