Dehradun

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री से सीएम धामी ने की मुलाकात, BHEL और रेलवे लाइन हरिद्वार के स्वामित्व की जमीन को हस्तांतरित कराने का किया अनुरोध।

Published

on

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से भेंट की। इस दौरान उनसे हरिद्वार स्थित एकीकृत औद्योगिक आस्थान से लगती हुई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार के स्वामित्व की 457 एकड़ भूमि और हरिद्वार रेलवे लाइन के किनारे स्थित 35 एकड़ भूमि को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया।

उत्तराखण्ड में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की योजना उक्त जमीन पर 700 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के साथ-साथ कई विशाल इकाइयों को लगाने और Multi Model Logistics Park स्थापित किए जाने की है।

मुख्यमंत्री धामी ने औद्योगिक विकास के लिए केंद्र से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन तथा स्टार्ट अप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। भारत सरकार द्वारा निर्गत की जाने वाली रैंकिंग में लगातार उत्तम श्रेणी प्राप्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्थापित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हरिद्वार के स्वामित्व की 457 एकड़ भूमि, जो कि एकीकृत औद्योगिक आस्थान, हरिद्वार के साथ लगती हुई स्थित है, लगभग 60 वर्षों से अप्रयुक्त होने के कारण रिक्त है।साथ ही भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिनिटेड, हरिद्वार के स्वामित्व की एक अतिरिक्त 35 एकड़ भूमि रिक्त एवं अप्रयुक्त उपलब्ध है, जोकि हरिद्वार रेलवेलाईन के किनारे स्थित है एवं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (डडस्च्) स्थापित किये जाने के लिए उपयुक्त है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त 457 एकड भूमि औद्योगिक विस्तार हेतु व 35 एकड़ भूमि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) स्थापित किये जाने हेतु राज्य सरकार को हस्तान्तरित की जा सकती है, जिससे राज्य में होने वाले निवेश को एक नया आयाम प्राप्त होगा, साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने उत्तराखण्ड के रूड़की एव पंतनगर में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के निर्माण के लिये सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version