नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री को राज्य में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनियाँ जैसे ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) और आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) से राष्ट्रीय खेलों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत स्पॉन्सरशिप की व्यवस्था की जाए।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि मंत्रालय द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सीएसआर प्रोजेक्ट्स भेजे जाएं ताकि इन क्षेत्रों में विकास हो सके।
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड राज्य को उनकी सहायता से विशेष लाभ होगा, विशेषकर खेलों के आयोजन में।