Udham Singh Nagar

सीएम धामी ने महाशिवरात्रि पर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना , मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का किया शुभारंभ….

Published

on

खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर स्थित खटीमा के वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही उनकी कामना है।

उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है, और महाशिवरात्रि का पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोने का अवसर देता है।

May be an image of 7 people, dais, temple and text that says "શ્રરા 5 जहादવ નादट फणને -మಪೇಿ ごu CIbICr அவ પાંણવા 4JE पका भोर से महाशिवरात्र मेले के उदघाटन समारोह में हार्दिक स्वागत व मनन्दव र्ती 스대우과 जैनमण"

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मेला क्षेत्र का दौरा किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमारी समृद्धि, संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, और इसे संरक्षित और संवर्धित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

धामी ने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देते हैं। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से महाशिवरात्रि के अवसर पर संयम और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने की अपील की।

 

 

#Mahashivratri #CMDhami #Uttarakhand #VankhandiMahadev #ShivPuja #Shivratri2025 #CulturalHeritage #UttarakhandFestivals #ShivBlessings #UttarakhandGovt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version