Dehradun

माणा गांव में हिमस्खलन , दबे मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए सीएम धामी ने की प्रार्थना….

Published

on

चमोली, उत्तराखंड : जनपद चमोली के माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान एक बड़े हिमस्खलन (एवलांच) की घटना घटित हुई है, जिससे कई मजदूर दब गए हैं। इस दुखद समाचार के बाद ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना करते हैं और राहत कार्य में लगे सभी दलों को समर्थन दिया जा रहा है।”

फिलहाल, राहत दलों द्वारा निरंतर कार्य जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे राहत कार्य में सहयोग करें और पूरी सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version