Pauri
सीएम धामी पहुंचे एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, छात्रों को नवाचार और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश…
श्रीनगर गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के विजन में पूरे राष्ट्र की आकांक्षाएं समाहित होनी चाहिए, तभी देश सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध और अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में ‘साइंस सिटी‘ और ‘एस्ट्रो पार्क’ जैसे प्रोजेक्ट्स के माध्यम से युवाओं में वैज्ञानिक सोच और तार्किक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी तलाशने तक सीमित न रहें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश के आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
#CMDhami #HNBGUEvent #YouthVision #ScienceCity #InnovationDrive