Uttarakhand
रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, स्टेडियम में बच्चों से मुलाकात और फिर की साइकिलिंग
रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया, जहां उन्होंने खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विधायक शिव अरोरा, मेयर विका स शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
सीएम धामी ने वेलोड्रम में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी निरीक्षण किया और खुद भी वेलोड्रम में साइकिलिंग की। उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली सर्विसेज टीम को गोल्ड, पंजाब को रजत और राजस्थान को कांस्य पदक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं, और राज्य के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, रुद्रपुर में एक शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है और विभिन्न स्थानों पर बहुउद्देशीय हाल बनाए जा रहे हैं।
14 फरवरी को ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा खेलों का समापन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी बजट में नवाचार को बढ़ावा देने और युवा तथा महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने राज्य में कुरीतियों से मुक्ति पाने के लिए ‘गंगा देवभूमि’ की योजना का भी उल्लेख किया।
#CMDhami, #RudrapurStadium, #Cycling, #MeetingChildren, #UttarakhandSports