Uttarakhand

हरिद्वार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी,दो लाख करोड़ के निवेशको पर करार; बेरोजगार युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के असवर।

Published

on

हरिद्वार – उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। आज धर्मनगर हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक निजी होटल में 2023 के तहत आयोजित कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।

कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरिया निशंक विधायक मदन कौशिक और बड़ी संख्या में उद्यमीओ ने प्रतिभाग किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बताया तो वही उत्तरकाशी कि सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अभी तक देश और विदेश में दो लाख करोड़ के निवेशको के करार हो चुके हैं आज हरिद्वार में आयोजित कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कई निवेशको द्वारा करार किए गए हैं। उत्तराखंड राज्य की जीएसटीपी बड़े इसके लिए हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड में अगर निवेश बढ़ेगा तो बेरोजगार युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड में होने वाला प्लायान भी इससे काम होगा। मुख्यमंत्री का कहना है की जितने भी एमआईयू साइन किए जा रहे है उनका आकलन करके धरातल पर जल्द उतारे जायेगे।

राज्य सरकार द्वारा नक्शे पास करने के लिए उदय ऐप को लांच किया गया है जिसके माध्यम से बीना सरकारी दफ्तर जाए नक्शे पास हो सकते हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस ऐप से लोगों को काफी आसानी होगी। हरिद्वार में इस ऐप के माध्यम से 15 नक्शे बनाए गए हैं। हरिद्वार की सफलता के बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केंद्र और राज्य सरकार रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हमें उम्मीद है जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version