देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम धामी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने वन विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक में देहरादून सचिवालय में शासन के आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में वनों में आग की घटनाओ पर लगातार नजर बनाए हुए है…अन्य राज्यों में चुनावी व्यस्तता के बावजूद वह अधिकारियों से निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। सीएम धामी आज दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, वन विभाग के मुखिया, पुलिस महानिदेशक समेत सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। साथ ही यह भी जानकारी ली कि अग्नि नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों के परिणाम क्या रहे।
बता दे कि प्रदेश में सामने आई वनाग्नि की 64 घटनाओं में गढ़वाल में 30, कुमाऊं में 29 और वन्यजीव क्षेत्रों में पांच घटनाएं शामिल हैं। 24 घंटे के भीतर 74.67 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया है।