Dehradun
सीएम धामी ने कमला देवी से की वार्ता; “आत्मनिर्भर भारत” में योगदान देने पर दी शुभकामनाएं, लाभार्थियों ने किया आभार व्यक्त।
देहरादून – अल्मोड़ा निवासी कमला देवी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की लाभार्थी हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कमला से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें “आत्मनिर्भर भारत” में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी। सिलाई-बुनाई केंद्र के माध्यम से वह आज अन्य महिलाओं को भी इस केंद्र से जोड़ रहीं हैं जिससे उन्हें आजीविका के नए स्त्रोत मिल रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, PM किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री स्वनिधि जैसी विभिन्न योजनाओं से आज समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। गरीब कल्याण हेतु समर्पित भाजपा सरकार अंत्योदय की संकल्पना को सिद्ध करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
इस बीच सभी लाभार्थियों ने इन योजनाओं से मिल रहे लाभ एवं इससे उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन के बारे में अवगत कराया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया।