नैनीताल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का स्वागत करते हुए उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा देगा और उत्तराखंड में खेलों के विकास के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।