Haridwar

सीएम धामी का बड़ा बयान: UCC से बाबा साहब के सपनों को किया साकार, वक्फ बिल पर बंगाल हिंसा को बताया गुंडागर्दी…

Published

on

हरिद्वार: हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता का उत्तराखंड से शुरू होना ही बाबा साहब के सपनों को साकार करना है। साथ ही वक्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को उन्होंने सीधी गुंडागर्दी करार दिया है।

हरिद्वार के भेल हैलीपैड पर पहुंचते ही पत्रकारों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने हमें ऐसा संविधान दिया जिसमें सभी को गौरव और बराबरी से जीने का अधिकार मिला। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की उस भावना को जमीनी हकीकत में बदला जा रहा है।

सीएम धामी ने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड वो पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता लागू कर बाबा साहब के अनुच्छेद 44 को अमल में लाया गया, और यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।वहीं पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के खिलाफ हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री धामी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह गुंडागर्दी है, क्योंकि अब भू-माफिया और अवैध कब्जाधारी बेनकाब हो रहे हैं। वक्फ की जमीनों पर बरसों से कब्जा जमाए बैठे लोगों में खलबली मची है और अब वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

 

 

 

 

Advertisement

 

#UCCUttarakhand #AmbedkarJayanti #CMDhamiStatement #WaqfBillViolence #ConstitutionalEquality

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version