Dehradun
देहरादून में सीएम धामी का रोड शो, भाजपा को 23 जनवरी को वोट देने की अपील…
देहरादून : निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में देहरादून शहर में विशाल रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी का जगह-जगह फूलों और मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया, और रास्ते भर स्थानीय लोग “धामी जी जिंदाबाद” के नारे लगाते नजर आए।
रोड शो भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर परेड ग्राउंड, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए राजा रोड मेन रोड तिराहा तक पहुंचा और वहां संपन्न हुआ। यह रोड शो देहरादून की सड़कों पर भाजपा के समर्थन को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी सरकार देहरादून के समग्र विकास के लिए संकल्पित रही है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, और भविष्य में देहरादून में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड सहित अन्य परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने देहरादून के नागरिकों से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा, “हम देहरादून के विकास को नए ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और भाजपा को जिताकर हम इस शहर को और भी बेहतर बनाएंगे।”
#PuskarSinghDhami #DehradunRoadShow #SaurabhThapliyal #BJP #DehradunDevelopment #MayorElection #SmartCity #RingRoad #BJPForDehradun #UttarakhandNews #Elections2025