Dehradun
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक कर हल्द्वानी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, बोले उपद्रवी को नही जायेगा बख्शा।
देहरादून – हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद शासन प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह फिर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इस बीच दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम पुष्हकर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।